બીજી મા સિનેમા : ઋષિ દવે
मलयालम भाषा में बनी मुंबई पुलिस फिल्म की रीमेक यानी देवा | जिसमें देव आंब्रे (शाहिद कपूर) मुख्य भूमिका में है| ACP Dev Andre Assistant Commissioner Of Police हमारे यहां Deputy Superintendent Of Police का होदा समकक्ष माना जाता है |
देव जाबाझ पुलिस ऑफिसर है | उनके साथी ASP रोहन डी सिल्वा के साथ एक ऑपरेशन में देव शूट करता है लेकिन वह सामने से रोहन डी सिल्वा को यह कारनामे की क्रेडिट देता है | और सरकार की तरफ से रोहन डी सिल्वा को सन्मानित किया जाता है | रोहन डी सिल्वा पोडियम पर आकार यह सिद्धि कैसे मिली और उसका सच्चा हकदार कौन है वह बता ही रहेता है और सामने वाली बिल्डिंग से गोली उसकी छाती में लगती हैं | इतने बड़े समारंभ में इतनी उच्च पुलिस के बीच में यह शर्मनाक हादसा होता है| चारो और से मीडिया और सरकार की गैरव्यवस्था पर तू तू मैं मैं होने लगती है| कौन है वह शूटर ? क्यूँ चलाई गोली? कयूँ मारा? ऐसे सवालों के जवाब ढूंढने की जरूरत नहीं है |
मल्टीप्लेक्ष में जाकर अगर हिंसा का अतिरिक्त देखने की हिम्मत हो और भसड़ गाने में शाहिद कपूर ने जो स्टेप्स लिये हैं वह देखने का शौक है तो स्टूडियो ने बनाई दिग्दर्शक रोशन एंद्रुझ की देवा देखने की हिम्मत करना |