Home Blog स्काय फ़ोर्स : जनाब कोन ? तेरा बाप, हिन्दुस्तान |

स्काय फ़ोर्स : जनाब कोन ? तेरा बाप, हिन्दुस्तान |

0

બીજી મા સિનેમા : ઋષિ દવે

भारत और पाकिस्तान के बीच में 1965 में युद्ध हुआ था। पाकिस्तानने पहले हमला किया और हमारे वीर जवान शहिद हो गये | हमारी सरकार शांति और अमन के गीत गाती रही| उस वक्त टाइगर और टेबी की जोड़ी जिसे महाभारत के करण अर्जुन की पहेचान मिलती थी उन्होंने ढूंढ निकाला की पाकिस्तान को अमेरिका की और से दहेज में जो विमान मिले है वह भारत के विमानो से कई ज्यादा अद्यतन है | ईंधन की कैपेसिटी, तेज रफ्तार से उड़ने की गति, आकाश में हेरत अंगेज तरकब दिखाने की क्षमता है |

विंग कमांडर के.ओ.आहूजा (अक्षय कुमार) जिसकी हेलमेट पर टाइगर लिखा है उन्हें खबर मिलती है कि पाकिस्तान का पायलट हमारे कब्जे में पकड़ा गया| उसका नाम है अहमद (शरद केलकर)| आहूजा उसे जेल की कोटड़ी में मिलता है| उसे देखते ही आहूजा बोलता है वह सोल्जर पहेले है बाद में प्रीज़नर है| वह सैनिक है बाद में कैदी| अहमद के पास से इतनी सिफत से पाकिस्तानी आर्मी के पास कितने एरक्राफ्ट है, कितनी तादात में उनकी युद्ध की तैयारी है, क्या प्लान है वह जानता है और अपने ऊपरी लॉरेंस (मनीष चौधरी) के साथ शेर करता है| आहूजा का जिगरी दोस्त विजया(वीर पहिरीया) को अपनी पत्नी (सारा अली खान) जो प्रेग्नेंट है उसे घर पे खाने पर बुलाता है| विजया कहेता है मेरी बेटी ही होगी और वह India की पहेली Female Pilot होगी|

एरफोर्स ऑफिसर की इमरजंसी मीटिंग मिलती है उसमें पाकिस्तान के कौन से चार एरपोर्ट पर हमला करना है वह बताया जाता है, तब आहूजा कहता है पाकिस्तान के बीचोबीच सरघोड़ा एयरपोर्ट है वहां अमेरिका ने दिए गए 11 विमान है अगर हम उसी पर अटैक करके उसे छिन्नभिन्न कर दे तो हमारा बदला लेने का मकसद पार पड़ेगा| हिंदुस्तान के विमान में वहां तक पहुंच कर हमला करना और वापस आना यह डिस्टंस तक विमान का ईंधन का एकएक बूंद बचाना होगा |

आहूजा की टाइगर सेना तैयार होती है लेकिन उस टुकड़ी में विजया को Extra पायलोट रखा जाता है| क्रिकेट में जैसे बारवां खिलाड़ी होता है वैसे ही विजया को बहुत बुरा लगता है | टाइगर एरफोर्स सरघोड़ा पर अटैक करके विजयी घोषित होता है उसी वक्त सारा अली बेटी को जन्म देती है| लेकिन विजया लापता हो जाता है|

टाइगर एरफोर्स की टीम You are better than the Best और Our object to Kill ये दो ही मंत्र अपने दिलो दिमाग में रखकर पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करते है| आहूजा को परमवीर चक्र मिलता है| आहूजा हमेशा अपने ऊपरी अधिकारी और सरकार को विजया का पता करने के लिए लिखापट्टी करता है| वो लोग एक ही बात करते हैं विजया का दिमाग शैतानी था| वह लश्करी रूल के ओवररुल करता था| आहूजा को एक कुरियर मिलता है उसमें ‘पाकिस्तान भारत युद्ध’ नाम की एक पुस्तक होती है उसमें से आहूजा ढूंढ नीकालता है और लंदन, फ्रांस जाकर उनके लेखक को मिलकर कुछ ऐसे दस्तावेज तैयार करता है जिसके आधार पर विजया को मरणोपरांत महावीर चक्र मिलता है |

देशप्रेम, खास करके लश्कर की शिस्त, ट्रेनिंग, खाना पीना, रहन सहन, मजाक मस्ती के साथ हंमेशा अलर्ट रहना और सबसे पहले मेरा देश, मेरे देश की मिट्टी, मेरा वतन यही जीवन मंत्र स्काई फोर्स में बेखुबी से देखने को मीलेगा। Salute to Indian Air force. एक सच्ची घटना को देखकर दिल बाग-बाग हो गया. जय हिंद |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version